Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रक्षा मंत्री एके एंटनी ने रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा को आदेश दिया है कि वह निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह की ओर से भेजी गई याचिका पर गौर करें।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि एंटनी ने सचिव से कहा है कि तेजिंदर सिंह की ओर से कल भेजी गई याचिका पर विचार करें।
उच्च न्यायालय से कोई राहत नहीं मिलने पर तेजिंदर ने मंगलवार को एंटनी से कहा था कि सेना प्रमुख के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। उन्होंने अपने खिलाफ कथित तौर अपमानजनक प्रेस विज्ञप्ति जारी करने को लेकर सेना प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एंटनी को भेजी गई याचिका में तेजिंदर ने कहा कि जनरल वीके सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। सिंह गुरुवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Defence Minister Antony, Orders Action, General VK Singh, Lt General Tejinder Singh, ले. जनरल तेजिंदर सिंह, जनरल वीके सिंह, रक्षामंत्री एके एंटनी