विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

योग दिवस में भाग नहीं लेने पर उपराष्ट्रपति कार्यालय ने दो दिन में दिया आरटीआई का जवाब

योग दिवस में भाग नहीं लेने पर उपराष्ट्रपति कार्यालय ने दो दिन में दिया आरटीआई का जवाब
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के ऑफिस ने उस आरटीआई के आवेदन का दो दिनों के अंदर जवाब दे दिया, जिसमें पिछले रविवार को दिल्ली में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में उनकी अनुपस्थिति के कारण के बारे में जानकारी मांगी गयी थी। उपराष्ट्रपति के दफ्तर ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था।

सार्वजनिक प्राधिकारियों से आरटीआई के आवेदन पर 30 दिनों के अंदर जवाब देने की उम्मीद की जाती है लेकिन जवाब भेजने में ऐसी तत्परता शायद ही कभी दिखती है।

मल्लापुरम के पारस नाथ सिंह की तरफ से 22 जून को आरटीआई के तहत मांगी गई एक सूचना का जवाब देते हुए उपराष्ट्रपति कार्यालय ने, 24 जून के अपने पत्र में कहा, ‘राजपथ पर 21 जून को आयोजित योग दिवस कार्यक्रम के लिए कोई आमंत्रण नहीं मिला था।’ सिंह ने कहा कि उनके आईटीआई आवेदन भेजने के चार दिन के अंदर उन्हें जवाब मिल गया।

पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त सत्यानंद मिश्रा ने कहा कि अन्य सार्वजनिक प्राधिकरियों को उपराष्ट्रपति कार्यालय से सबक लेना चाहिए और समय के अंदर आरटीआई आवेदनों का जवाब देना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘यह देखना असाधारण बात है कि सार्वजनिक प्राधिकार दो दिनों के अंदर जवाब दे। मैं समझता हूं कि इसका स्वागत किया जाना चाहिए। पूर्व सूचना आयुक्त शैलेश गांधी ने भी कहा कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे शीर्ष कार्यालयों को अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के लिए उदाहरण कायम करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यह अच्छी बात है कि उन्होंने आरटीआई के आवेदन का दो दिनों के अंदर जवाब दे दिया, लेकिन उन्हें थोक आवेदनों का एक सप्ताह के अंदर जवाब देने की कोशिश करनी चाहिए।

योग दिवस कार्यक्रम से हामिद अंसारी की अनुपस्थिति को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने सवाल उठाया था, जिसको लेकर विवाद पैदा हो गया था। बाद में आयुष मंत्रालय में राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि अंसारी को आमंत्रित नहीं किया गया था, क्योंकि राजपथ के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि थे और उपराष्ट्रपति को आमंत्रित करना प्रोटोकाल का उल्लंघन होता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मणिपुर हिंसा कौन करा रहा? क्या आतंकवादी की रिहाई चाहते हैं अपहरणकर्ता?
योग दिवस में भाग नहीं लेने पर उपराष्ट्रपति कार्यालय ने दो दिन में दिया आरटीआई का जवाब
जम्मू-कश्मीर में दो दौर की वोटिंग का ट्रेंड किसके लिए गुड न्यूज? समझिए मतदान के सियासी मायने
Next Article
जम्मू-कश्मीर में दो दौर की वोटिंग का ट्रेंड किसके लिए गुड न्यूज? समझिए मतदान के सियासी मायने
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com