विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2013

पाकिस्तान ने तीन दिन में पांचवीं बार किया युद्धविराम का उल्लंघन

श्रीनगर: पाकिस्तानी सैनिकों ने पिछले तीन दिन में पांचवीं बार संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए आज तड़के पुंछ जिले में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया।

पाक सैनिकों ने पुंछ में नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय चौकियों पर मोर्टार और रॉकेट दागे तथा गोलीबारी की। सीमा की सुरक्षा के लिए इन चौकियों पर तैनात भारतीय जवानों ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया।

रक्षा प्रवक्ता एसएन आचार्य ने बताया, पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ स्थित नियंत्रण रेखा और दुर्गा बटालियन इलाकों में स्थित भारतीय चौकियों पर रात एक बजकर 50 मिनट पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की, मोर्टार और रॉकेट दागे। उन्होंने कहा, यह पाकिस्तान की ओर से किया गया संघर्षविराम का एक और उल्लंघन था। उन्होंने बताया कि देर रात से सुबह छह बजे तक गोलीबारी जारी रही।

आचार्य ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई इस गोलीबारी में जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ।

पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ स्थित नियंत्रण रेखा समेत दिगवार, मनकोटे और दुर्गा बटालियन इलाकों में 11 चौकियों को निशाना बनाया। पिछले तीन दिन में यह संघर्षविराम का पांचवीं बार उल्लंघन है।

पाकिस्तानी सैनिकों ने दुर्गा बटालियन इलाके में रविवार रात नौ बजकर पचास मिनट पर भी छोटे हथियारों से गोलीबारी की और पुंछ स्थित नियंत्रण रेखा पर मोर्टार दागे। उन्होंने बताया कि गोलीबारी करीब तीन घंटे तक चली और भारतीय जवानों ने उसका जवाब दिया।

इससे पहले रविवार को पुंछ के कानाचक सेक्टर में फायरिंग की गई। इस फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान जख्मी हुआ था।

इससे पूर्व 5 अगस्त को सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में घायल हुए बीएसएफ के हेड कांस्टेबल रामनिवास की रविवार को दिल्ली के एम्स के ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। सीमा पर शहीद हुए जवान का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव राजस्थान के दौसा जिले के गढ़ हिम्मत सिंह में किया गया।

दरअसल, शहीद रामनिवास सीमा पर नारायणपुर पोस्ट पर हुई पाक की फायरिंग में घायल हुए थे। बीते छह दिनों से इनका इलाज एम्स में चल रहा था। अब शहीद के परिवार का कहना है कि उन्हें आर्थिक मदद नहीं चाहिए बल्कि वे चाहते हैं कि उनकी सरकार अब पाकिस्तान को करारा जवाब दे।

जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से युद्ध विराम का उल्लंघन भारत पर जवाबी कार्रवाई का दबाव डालता है।

उन्होंने कहा कि यह गोलीबारी या तो घुसपैठ को बढ़ावा देने या फिर पाकिस्तान की आंतरिक असफलता से ध्यान हटाने की कोशिश है।
(इनपुट्स एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
पाकिस्तान ने तीन दिन में पांचवीं बार किया युद्धविराम का उल्लंघन
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com