विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2012

दो सांसदों वाली झाविमो ने केंद्र से समर्थन वापस लिया

दो सांसदों वाली झाविमो ने केंद्र से समर्थन वापस लिया
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
झारखंड विकास मोर्चा ने खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की छूट देने के विरोध में सोमवार को केंद्र की कांग्रेसनीत संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा कर दी।
रांची: झारखंड विकास मोर्चा ने खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की छूट देने के विरोध में सोमवार को केंद्र की कांग्रेसनीत संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा कर दी।

झाविमो (प्र) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पार्टी के इस निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला आम जनता के हितों के पूरी तरह से खिलाफ है।

उन्होंने हाल में डीजल के दाम बढ़ाए जाने और रसोई गैस सिलेंडर की राशनिंग का भी पूरजोर विरोध किया। मरांडी ने कहा, ‘‘हम लोग केंद्र की संप्रग सरकार से उनकी जनविरोधी नीतियों के चलते समर्थन वापस ले रहे है और जल्दी ही राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें समर्थन वापसी का पत्र भी सौंपेंगे।’’

पार्टी से जमशेदपुर से सांसद अजय कुमार भी मौजूद थे। वर्तमान लोकसभा में झाविमो (प्र) के कुल दो सांसद है, जिसमें कुमार के अलावा मरांडी शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
JVM, Jharkhand Vikas Morcha, Babu Lal Marandi, UPA-2, यूपीए2 से समर्थन, बाबू लाल मरांडी, झारखंड विकास मोर्चा, रिटेल में एफडीआई, FDI In Retail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com