विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2012

'भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई साथ लड़ेंगे अन्ना व रामदेव'

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव पर स्याही फेंके जाने की निंदा करते हुए टीम अन्ना ने शनिवार को कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में उनके साथ थे और ऐसी कार्रवाई से उन जैसे व्यक्तियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

टीम अन्ना ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, "इस लड़ाई में बाबा रामदेव और अन्ना हजारे साथ हैं। ऐसी कार्रवाई से उन जैसे व्यक्तियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।"

उल्लेखनीय है कि एक व्यक्ति ने शनिवार को बाबा रामदेव पर उस वक्त स्याही फेंके दी थी, जब वह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भ्रष्टाचार, अन्ना, रामदेव, Anna Hazare, Baba Ramdev, Corruptuion