रालेगन सिद्धि:
जनलोकपाल बिल के लिए अन्ना के अनशन के असर को पाकिस्तान ने भी महसूस किया है। इसी के बाद पाकिस्तान की एक टीम अन्ना के गांव रालेगण सिद्धि भी पहुंची। पूर्व जस्टिस नसीर आलम समेत तीन लोगों की टीम ने पद्मावती मंदिर के गेस्ट हाउस में अन्ना से मुलाक़ात की। उन्होंने अन्ना से भ्रष्टाचार से निपटने के तरीके समझने की कोशिश की। इस दौरान अन्ना को पाकिस्तान आने का न्योता भी दिया गया। इस मौके पर पाक डेलीगेशन के सदस्य करामत अली ने कहा कि हमने अन्ना को पाकिस्तान बुलाया है। वहां पर राजा जागीर अकबर, अनशन पर बैठे हैं। वहीं, समाजसेवी अन्ना हज़ारे का कहना है कि अभी उनकी तबियत ठीक नहीं और जब वे ठीक हो जाएंगे उसके बाद वे पाकिस्तान जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं