New Delhi:
नई दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में प्रभावी लोकपाल की मांग को लेकर आठ दिनों से अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मंगलवार को कहा कि उनकी तबीयत ठीक है। साथ ही उन्होंने देशवासियों से एक बार फिर अपील की कि, मैं रहूं न रहूं, क्रांति की यह मशाल जलती रहनी चाहिए। अन्ना ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वो 30 अगस्त के बाद संसद के सामने बैठकर आंदोलन करेंगे। अनशन के आठवें दिन अन्ना ने 17 घंटे बाद अपने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा, "थोड़ी कमजोरी महसूस कर रहा हूं लेकिन मेरी तबीयत ठीक है। मैं आपसे फिर अपील करता हूं कि मैं रहूं न रहूं, क्रांति की यह मशाल यूं ही जलती रहे।" अन्ना ने मैदान में शराब पीकर आने वाले लोगों से भी अपील की कि वह इस तरह का व्यवहार न करें। आप इस आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ाएं। आप ऐसा कोई भी काम न करे जिससे सरकार को बोलने का मौका मिले। यह अहिंसात्मक आंदोलन है और इसी रास्ते से इसे आगे बढ़ना चाहिए। अन्ना ने कहा कि देशभर में करीब 150 सांसदों के घर लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, "मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह यहां बैठने की बजाए सांसदों के घरों का घेराव करें।" उन्होंने कहा कि यह अहिंसात्मक आंदोलन का ही नतीजा है कि आज संसद शुरू हुई और दो मिनट के भीतर ही स्थगित हो गई। गौरतलब है कि अन्ना को 16 अगस्त को उस समय हिरासत में ले लिया गया था, जब वह अनशन के लिए जयप्रकाश नारायण पार्क जा रहे थे। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। जेल से छूटने के बाद वह शुक्रवार को रामलीला मैदान पहुंचे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अन्ना हजारे, सेहत, ठीक