विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2023

पेट की सेहत को करना है दुरुस्त तो करें इन 5 मसालों का सेवन, कमजोर पाचन जाएगा सुधर

Home remedy tips : खराब पेट की सेहत को सुधारने में अगर आप अंग्रेजी दवाओं का सेवन करती हैं तो छोड़ दीजिए. अब से आप यहां बताए जा रहे नुस्खों को अपनाइए.

पेट की सेहत को करना है दुरुस्त तो करें इन 5 मसालों का सेवन, कमजोर पाचन जाएगा सुधर
सौंफ भी आपके पेट की हालत को सुधारने में मदद करता है. इसलिए खाना खाने के बाद लोग इसको जरूर खाते हैं.

Upset stomach : अगर आपके पेट की सेहत बहुत ज्यादा खराब रहती है तो आपको अपने खानपान में बदलाव करने की जरूरत है. आजकल लोगों का हाजमा इतना कमजोर हो गया है कि वो जरा सा भी तेल मसाले वाली चीजें खा लेते हैं तो  पेट गड़बड़ हो जाता है. ऐसे में आप अंग्रेजी दवाओं का सेवन करते हैं आराम पाने के लिए लेकिन अब इससे राहत पाने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप घर के किचन में मौजूद मसालों के इस्तेमाल से अपने  खराब हाजमे को सुधार सकती हैं.

खराब हाजमे को कैसे करें ठीक

  • मेथी दाना हमारे पेट को साफ करने में मदद करता है. साथ ही ये हमारी स्किन के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है. आपको बस एक चम्मच मेथी दाने में काला नमक मिलाकर एक गिलास गुनगुने पानी से पी लीजिए. इससे आपको राहत मिलेगी.

  • अदरक वाली चाय भी आपके हाजमे को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. यह पेट की गैस और मरोड़ को भी कम करने का काम करती है. 

  • इलायची के भी सेवन से आप पेट की सेहत को दुरुस्त रख सकती हैं. सीने में होने वाली जलन को कम करने में मदद करता है ये मसाला. जीरे के सेवन से भी आप अपने पेट की सेहत को सुधार सकती हैं.

  • सौंफ भी आपके पेट की हालत को सुधारने में मदद करता है. इसलिए खाना खाने के बाद लोग इसको जरूर खाते हैं. यहां तक कि बड़े-बड़े होटल में भी सर्व किया जाता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lifestyle, Home Remedy Tips, खराब हाजमे को कैसे करें ठीक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com