विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2011

रविवार से अनिश्चितकालीन मौन व्रत पर रहेंगे अन्ना हजारे

अन्ना हजारे रविवार से अनिश्चित काल के लिए मौन व्रत धारण करेंगे। उनके एक सहयोगी ने कहा कि वह स्वास्थ्य सम्बंधी कारणों से मौन व्रत धारण करेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रालेगण सिद्धी: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे रविवार से अनिश्चित काल के लिए मौन व्रत धारण करेंगे। उनके एक सहयोगी ने कहा कि वह स्वास्थ्य सम्बंधी कारणों से मौन व्रत धारण करेंगे। सहयोगी ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, "वह सवास्थ्य सम्बंधी कारणों से अनिश्चितकाल तक न तो किसी से बात करेंगे, न सम्पर्क करेंगे।" अपने मौन व्रत के दौरान अन्ना रालेगण सिद्धि से बाहर नहीं जाएंगे। उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र तक पांच राज्यों की अपनी यात्रा भी स्थगित कर दी है। शीतकालीन सत्र आमतौर पर नवम्बर-दिसम्बर में आयोजित होता है। यह पता नहीं चल पाया है कि अन्ना पाकिस्तान जाएंगे या नहीं। उन्होंने पिछले महीने पाकिस्तान जाने की अपनी योजना की घोषणा की थी। ज्ञात हो कि अन्ना ने ऐसे समय में मौन व्रत धारण किया है, जब तीन दिन पहले ही उनके एक प्रमुख सहयोगी और सर्वोच्च न्यायालय के वकील प्रशांत भूषण पर दिल्ली में उनके चैम्बर में हमला किया गया। यह हमला कश्मीर पर उनके बयान को लेकर किया गया था। अन्ना के एक अन्य सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में शामिल रहे लोगों को फोन पर और एसएमएस के जरिए धमकियां दी जा रही हैं। केजरीवाल ने इन धमकियों को भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को पटरी से उतारने की एक साजिश बताया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, मौन व्रत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com