नई दिल्ली:
लोकपाल के मुद्दे पर सरकार पर दबाव बनाने के लिए ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य और समाजसेवी अन्ना हजारे गुरुवार से दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में जनमत संग्रह में जुटे हैं। केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के चुनाव क्षेत्र चांदनी चौक में ये रायशुमारी अगले चार दिन चलेगी। इसमें जनता से सीधे सवाल किया जाएगा कि लोकपाल बिल पास कराने के लिए वो संसद से क्या उम्मीद रखते हैं। दिल्ली में चांदनी चौक में रायशुमारी के फैसले पर हज़ारे के साथ अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वो लोकपाल ड्राफ्टिंग कमेटी में सिब्बल को ही सरकार का चेहरा मानते हैं इसीलिए उनके चुनाव क्षेत्र को चुना गया। हजारे ने पिछले दिनों मुंबई में भी इसी तरह का जनमत संग्रह कराया था जिसमें एक लाख लोगों ने हिस्सा लिया था। इनमें से 95 फीसदी लोगों ने सिविल सोसायटी के जनलोकपाल बिल का समर्थन किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अन्ना हजारे, जनमत संग्रह, चांदनी चौक