यह ख़बर 28 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अन्ना को है लोकसभा चुनाव का इंतजार

खास बातें

  • अन्ना हजारे ने कहा कि यदि सशक्त लोकपाल विधेयक नहीं लाया जाता है तो वह लोकसभा चुनावों की घोषणा होते ही दिल्ली में एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।
सातारा:

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने रविवार को कहा कि यदि सशक्त लोकपाल विधेयक नहीं लाया जाता है तो वह लोकसभा चुनावों की घोषणा होते ही दिल्ली में एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत नहीं बनाना चाहती है। .. लोकसभा में आठ बार पेश किए जाने के बावजूद लोकपाल विधेयक पारित नहीं हो सका है। अगर विधेयक पहले पारित हो गया होता तो आधे मंत्री सलाखों के पीछे होते।’’ लोकायुक्त विधेयक पर अपने राज्यव्यापी दौरे के दौरान एक रैली में उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2014 ‘अब या कभी नहीं’ के समान होगा। यदि तब तक मजबूत लोकपाल नहीं आता है तो मैं देश भर का दौरा करूंगा और लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही रामलीला मैदान (दिल्ली में) रहूंगा।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सामाजिक कार्यकर्ता ने पिछले साल अपने लोकपाल आंदोलन को नाकाम करने के लिए गृह मंत्री पी चिदंबरम पर आरोप लगाया।