विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2011

अदालत में जाने पर अन्ना ने की टीम की आलोचना

रालेगण सिद्धि: वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शुक्रवार को 27 दिसम्बर से मुम्बई में अपने प्रस्तावित अनशन के लिए एमएमआरडीए मैदान रियायत दर पर उपलब्ध कराने के वास्ते अपनी टीम के सदस्यों के बम्बई उच्च न्यायालय में जाने के फैसले को 'अनुचित' बताया। अन्ना हजारे ने पत्रकारों से कहा, "मेरी टीम के सदस्यों का फैसला सही नहीं था। उनमें अनुभव की कमी है और उन्होंने गलती की है लेकिन अब उन्हें सबक मिल गया है।" ज्ञात हो कि सामाजिक कार्यकर्ता की यह प्रतिक्रिया बम्बई उच्च न्यायालय द्वारा उनकी टीम के सदस्यों की ओर से दाखिल याचिका खारिज करने के तुरंत बाद आई। टीम अन्ना के सदस्यों ने याचिका में मुम्बई मेट्रोपालिटन रिजन डेवलपमेंट अथारिटी (एमएमआरडीए) की अत्यधिक व्यावसायिक दरों की चुनौती दी थी। एमएमआरडीए ने मैदान पर अनशन की अनुमति देने के लिए टीम अन्ना से जमानत राशि सहित करीब 19 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा था। सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि न्यायालय के फैसले के मद्देनजर उपनगरीय बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित एमएमआरडीए मैदान अनशन के लिए कमोबेश तय है। अन्ना हजारे ने कहा, "मुझे बताया गया था कि एमएमआरडीए हमें कुछ रियायत देगा और मैदान का किराया देने के लिए कुछ दानकर्ता भी आगे आ रहे हैं। इसलिए मैंने इस मैदान के लिए हरी झंडी दे दी है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
विकास के पथ पर साथ-साथ चलेंगे भारत और जर्मनी, 1 बिलियन यूरो का हुआ समझौता
अदालत में जाने पर अन्ना ने की टीम की आलोचना
कांग्रेस ने रेलवे में कई कमियां रखी, ट्रेनों में लगातार सुधार कर रहे, अब अच्छा फीडबैक आता है : NDTV से अश्विनी वैष्णव
Next Article
कांग्रेस ने रेलवे में कई कमियां रखी, ट्रेनों में लगातार सुधार कर रहे, अब अच्छा फीडबैक आता है : NDTV से अश्विनी वैष्णव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com