विज्ञापन
4 months ago

IND VS BAN 1st Test:  बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ति पर टीम रोहित ने मेहमानों पर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है.तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल करीब आधा घंटा पहले खत्म होने के समय अपनी दूसरी पारी में 515 रनों का पीछा कर रहे बांग्लादेश ने 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए थे. तब कप्तान नजमुल हुसैन शंटो 51 और पूर्व कप्तान शाकिब-अल-हसन 5 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हुए थे. दूसरी पारी में बांग्लादेश के गिरने वाले चार में से तीन विकेट अश्विन, तो एक विकेट बुमराह के खाते में गया. कुल मिलाकर बांग्लादेश को यहां से हार से बचने के लिए 356 रन और बनाने हैं. और जिस तरह पिच पर गेंद घूम रही है या बर्ताव कर रही है, उसे देखते हुए अगर उसके बल्लेबाज अगर चायकाल  तक भी पिच पर खड़े रह पाते हैं, तो यह खासी हैरान करने वाली बात होगी. 

तीसरे दिन भारत ने अपने दूसरे दिन के स्कोर 3 विकेट पर 88 रन से आगे खेलना शुरू किया. और शुरुआती सेशन पूरी तरह से ऋषभ पंत और शुबमन गिल ने अपने नाम कर लिया. दोनों ही बल्लेबाजों ने अगले कुछ और टेस्ट मैचों के लिए अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए शतक जड़े. ऋषभ ने 109 रन की पारी खेली, तो गिल 119 रन बनाकर नाबाद रहे. गिल का यह पांचवां और पंत के करियर का छठा शतक रहा. इन दोनों के शतक ही वजह रहे कि भारत ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 287  पर घोषित करके बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य रखा. मेहदी हसन मिराज ने दो विकेट लिए.
 ( SCORECARD)

Here are the LIVE Updates of IND vs BAN 1st Test Day 3 | India vs Bangladesh LIVE Score from MA Chidambaram Stadium, Chennai

IND vs BAN 1st Test LIVE: तीसरे दिन का खेल खत्म

पहले टेस्ट पर भारत ने कसा शिकंजा, ऋषभ पंत का शानदार शतक, बांग्लादेश का हार से बचना  मुश्किल

IND vs BAN LIVE Score: खेल रुका

खराब रोशनी के कारण फिलहाल खेल रुका...बांग्लादेश 4 विकेट पर 158 रन स्कोर है फिलहाल..शंटो 51 और शाकिब 5 रन बनाकर जूझ रहे हैं..बांग्लादेश  अभी भी 357 रन पीछे..

IND vs BAN LIVE Score: खेल रुका

खराब रोशनी के कारण फिलहाल खेल रुका...बांग्लादेश 4 विकेट पर 158 रन स्कोर है फिलहाल..शंटो 51 और शाकिब 5 रन बनाकर जूझ रहे हैं..बांग्लादेश  अभी भी 357 रन पीछे..

IND vs BAN 1st Test LIVE: एक और सफलता अश्विन को

33.4 मु्श्फिकुर रहीम 13 रन बनाकर लौटे, अश्विन को तीसरी सफलता. मुश्फिकुर ने ऑन ड्राइव खेलने की कोशिश की..मिडऑन पर खड़े केएल राहुल ने आगे की ओर झुकते हुए उम्दा कैच लिया..रिव्यू लिया मुश्फिकुर ने..कोई फायदा नहीं...बांग्लादेश को चौथा झटका...बनाए 13 रन..

IND vs BAN Live: बांग्लादेश को तीसरा झटका

अश्विन ने मोमिनुल हक को बोल्ड कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया है. मोमिनुल हक केवल 13 रन ही बना सके. अब क्रीज पर शांतों और मुशफिकुर रहीम क्रीज पर मौजूद हैं. 

बांग्लादेश 131/3 (31.0 ओवर)

IND vs BAN Live: बांग्लादेश के 100 रन पूरे

बांग्लादेश के 100 रन पूरे हो गए हैं. शांतों और मोमिनुल हक क्रीज पर मौजूद हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. 

बांग्लादेश - 100/2 (25 ओवर)

IND vs BAN Live: बांग्लादेश को दूसरा झटका

शादमान इस्लाम को अश्विन ने आउट कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया है. शादमान इस्लाम 35 रन बनाकर आउट हुए हैं. अब क्रीज पर हुसैन शांतो और मोमिनुल हक मौजूद हैं. 

बांग्लादेश दूसरी पारी-  86-2, (21.3 ओवर)

IND vs BAN Live: बुमराह ने जाकिर हसन को भेजा पवेलियन

आखिरदार बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा, बुमराह ने जाकिर को स्लिप में जायसवाल के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई है, जाकिर केवल 33 रन ही बना सके. 

बांग्लादेश दूसरी पारी में- 62/1 (16.2 ओवर)

IND vs BAN Live: भारत के गेंदबाज विकेट की तलाश में

आखिरी सत्र का खेल खेला जा रहा है. भारतीय गेंदबाज बांग्लादेश के ओपनर  को आउट करने की कोशिश में लगे हुए हैं. जाकिर हसन और शादमान इस्लाम ने पहले विकेट के लिए अबतक 62 रन की साझेदारी कर ली है. 

बांग्लादेश दूसरी पारी में - 62/0 (16.0 ओवर)

IND vs BAN Live: बांग्लादेश दूसरी पारी- 56/0 (13 ओवर)

 दूसरे सत्र का खेल समाप्त हो गया है. बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 56 रन बना लिए हैं. जाकिर हसन 32 और शादमान इस्लाम 21 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. बता दें कि भारत अभी भी 459 रन आगे है.

बांग्लादेश दूसरी पारी- 56/0 (13 ओवर)

IND vs BAN Live: बांग्लादेशी पारी शुरू, 5 ओवर में ठोके 19 रन

Live Score: भारत की तरफ से जीत के लिए मिले 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए विपक्षी टीम की तरफ से मैदान में जाकिर हसन और शादमान इस्लाम मैदान में आए हैं. खबर लिखे जानें तक बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने 5 ओवरों की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं. मैदान में दोनों बल्लेबाज क्रमशः 9-9 रन बनाकर जमे हुए हैं.

IND vs BAN Live: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 515 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर, दूसरी पारी 287/4 रन पर घोषित

Live Score: टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 287/4 रनों पर घोषित कर दी है. टीम के लिए दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत का जलवा रहा. टीम के लिए गिल ने पारी का आगाज करते हुए 176 गेंद में 119 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. उनके अलावा 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए पंत ने 128 गेंदों में 109 रन का योगदान दिया. विपक्षी टीम को चेन्नई टेस्ट जीतने के लिए 515 रन बनाने होंगे.

IND vs BAN Live: गिल ने भी जमाया सैकड़ा, टीम इंडिया 250 के पार पहुंची

Live Score: शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक पूरा कर लिया है. मौजूदा समय में वह टीम के लिए 161 गेंद में 100 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. टीम का स्कोर 60 ओवर की समाप्ति के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 256 रन है.

IND vs BAN Live: तूफानी शतक लगाकर पवेलियन लौटे ऋषभ पंत, टीम इंडिया को लगा चौथा झटका

Live Score: भारतीय टीम को चौथा बड़ा झटका विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के रूप में लगा है. पंत टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में 128 गेंद में 13 चौके और 4 छक्के की मदद से 109 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज का शिकार बने हैं.

IND vs BAN Live: पंत ने धोनी के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी की, जड़ा करियर का 6वां शतक

Live Score: चेन्नई में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का 6वां शतक पूरा कर लिया है. यही नहीं उन्होंने बतौर विकेटकीपर देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में एमएस धोनी (6) की बराबरी भी कर ली है. मौजूदा समय में टीम के लिए वह 124 गेंद में 101 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 225 रन हैं. 

IND vs BAN Live: दोबारा खेल हुआ शुरु, फैंस की नजर गिल और पंत के शतक पर

Live Score: चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है. फैंस की निगाहें शुभमन गिल (86) और ऋषभ पंत (82) के शतक पर जमी हुई है. टीम का स्कोर दूसरी पारी में 205/3 रन है. पहली पारी में मिली बढ़त और दूसरी पारी के आधार पर टीम इंडिया की कुल बढ़त 433 रनों की हो गई है. 

IND vs BAN Live: दोबारा खेल हुआ शुरु, फैंस की नजर गिल और पंत के शतक पर

Live Score: चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है. फैंस की निगाहें शुभमन गिल (86) और ऋषभ पंत (82) के शतक पर जमी हुई है. टीम का स्कोर दूसरी पारी में 205/3 रन है. पहली पारी में मिली बढ़त और दूसरी पारी के आधार पर टीम इंडिया की कुल बढ़त 433 रनों की हो गई है. 

IND vs BAN 1st Test day 3- भारत को 432 रन की बढ़त

लंच ब्रेक तक भारत ने 205 रन तीन विकेट पर बना लिए हैं. पंत 82 रन और गिल 86 रन पर नाबाद हैं . दोनों के बीच अबतक चौथे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी हो गई है. भारत ने अबतक बांग्लादेश पर 432 रन की बढ़त बना ली है. 

भारत 205/3 (51 ओवर)

ऋषभ पंत ने 638 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में जमाई हाफ सेंचुरी

IND vs BAN Test Live Score: 638 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए ऋषभ पंत का बल्ला मैदान में जमकर चल रहा है. उन्होंने चेन्नई में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है. वह फिलहाल टीम के लिए 88 गेंद में ५० रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं. इस बीच उनके बल्ले से 4 चौके और 2 बेहतरीन छक्के निकले हैं. 

IND vs BAN Test Live Score: गिल और पंत का तूफान

पंत और गिल धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच अबतक 81 रनों की पार्टनरिशप हो गई है. भारत की बढ़त अब 375 रन तक पहुंच गई है. 

भारत 148/3 (42 ओवर)

गिल का जलवा जारी, 4 चौके और 2 छक्के के साथ पूरा किया अर्धशतक

IND vs BAN Test Live Score: चेन्नई में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने एक और अर्धशतक पूरा कर लिया है. मौजूदा समय में वह टीम के लिए 82 गेंद में 54 रन बनाकर खेले रहे हैं. इस बीच उनके बल्ले से 4 चौके और 2 बेहतरीन छक्के निकले हैं. टीम का स्कोर 31 ओवरों की समाप्ति के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 116 रन है. मैदान में उनके साथ पंत 43 गेंद में २६ रन बनाकर जमे हुए हैं. खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में टीम इंडिया की कुल बढ़त 343 रनों की हो गई है.

भारत ने 100 के आंकड़े को छुआ, गिल और पंत का धमाका जारी

IND vs BAN Test Live Score: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 100 के आंकड़े को छू लिया है. टीम के लिए मौजूदा समय में शुभमन गिल गेंद में 45 और पंत 39 गेंद में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन है.

IND vs BAN Test Live Score: तीसरे दिन का खेल शुरू, गिल और पंत क्रीज पर

तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. गिल और पंत क्रीज पर है. दोनों से एक बड़ी पारी की उम्मीद है. गिल 33 और पंत 13 रन बनाकर नाबाद हैं. 

भारत दूसरी पारी- 83/3 (23.4 ओवर)

IND vs BAN Test Live Score: चेन्नई में हुई है बारिश, भारत के बल्लेबाजों को रहना होगा सतर्क

चेन्नई में रात में बारिश हुई थी. जिससे पिच पर असर पड़ सकता है, तीसरे दिन सुबह के सत्र में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज पिच पर बनी नमी का फायदा उठाने की कोशिश जरूर करेंगे. 

IND vs BAN Test Live Score: गिल और पंत से बड़ी उम्मीद

चेन्नई टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज भारतीय बल्लेबाज गिल और पंत बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे. भारतीय टीम चाहेगी कि बढ़त को 400 के पार ले जाया जा सके. अबतक भारत के पास 308 रनों की बढ़त है, जब दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ था तो भारत ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 81 रन बना लिए थे. क्रीज पर गिल 33 और पंत 12 रन बनाकर नाबाद थे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com