नई दिल्ली:
जनलोकपाल विधेयक को लेकर अनशन पर बैठे गांधीवादी अन्ना हजारे की सेहत बिगड़ रही है और डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की सलाह दी है। हजारे हालांकि रामलीला मैदान छोड़कर अस्पताल जाने को तैयार नहीं हैं। हजारे के अनशन का आज आठवां दिन है। उनकी देखभाल कर रहे डॉ. नरेश त्रेहन ने रात करीब आठ बजे उनके स्वास्थ्य की जांच करने के बाद बताया कि हजारे की सेहत बिगड़ रही है और हमने उन्हें अस्पताल ले जाने की सलाह दी है लेकिन हजारे मान नहीं रहे। डॉ. त्रेहन ने कहा कि हजारे रामलीला मैदान में ही अपने समर्थकों के बीच रहना चाहते हैं। उन्होंने ड्रिप लगाए जाने से भी इनकार कर दिया। इस बीच, रामलीला मैदान में लोगों ने हजारे की सलामती के लिए प्रार्थना की। उधर, हजारे पक्ष के सदस्यों और सरकार के बीच बातचीत चल रही है। इससे पहले डॉक्टरों ने सुबह हजारे को धूप में जाने से परहेज करने की सलाह दी थी। हजारे के करीबी सहयोगी मनीष सिसौदिया ने कहा कि 16 अगस्त से शुरू हुए अनशन के आठवें दिन तक अन्ना का वजन 5.6 किलोग्राम कम हुआ है। वह कमजोर महसूस कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अन्ना, सेहत, अस्पताल