विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2011

अन्ना हजारे के दो प्रमुख सहयोगियों ने छोड़ा साथ

नई दिल्ली: अन्ना हजारे की टीम के दो प्रमुख सहयोगियों- मैगसेसे अवार्ड विजेता राजेंद्र सिंह और गांधीवादी कार्यकर्ता पीबी राजगोपाल ने मंगलवार को आंदोलन से खुद को अलग कर लिया। इसका कारण उन्होंने अरविंद केजरीवाल के कथित स्वेच्छाचारी फैसलों और समूह की राजनीतिक गतिविधियों को बताया है। एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में राजेंद्र सिंह ने कहा, "मैं टीम से खुद को अलग करता हूं। टीम राजनीतिक होती जा रही है। हिसार सहित कई अन्य मुद्दों पर दिए जाने वाले बयान इसके संकेत देते हैं। केजरीवाल स्वेच्छाचारी फैसले ले रहे हैं।" वहीं, राजगोपाल ने केरल में संवाददाताओं से कहा, "मैंने टीम के साथ बने रहने में अपनी असुविधा को लेकर अन्ना हजारे को पत्र भेजा है। उन्होंने मुझसे ऐसा निर्णय नहीं लेने के लिए कहा। मैं अखिल भारतीय यात्रा के मध्य पड़ाव में हूं।" अन्ना हजारे की सहयोगी किरण बेदी ने उक्त दो सदस्यों के टीम से अलग होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "वे स्वयंसेवक थे, जो आए और चले गए।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे