विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2013

अनमोल के दो दोस्त न्यायिक हिरासत में भेजे गए

नई दिल्ली: प्रवासी भारतीय छात्र अनमोल सरना के दो दोस्तों को एक स्थानीय अदालत ने गुरुवार को 30 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एक ड्रग पार्टी के बाद अनमोल की मौत हो गई थी। उसके दोस्त मादक पदार्थ का सेवन करने के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

महानगर दंडाधिकारी दीपक वासन ने शिवंक गंभीर (20) और माधव (20) को तिहाड़ जेल भेज दिया। पुलिस ने अदालत को बताया कि अब उसे पूछताछ करने की जरूरत नहीं है। दो दिनों की पुलिस हिरासत के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया था।

अदालत ने मामले के चार अन्य आरोपियों प्रनिल शाह, रयथम गिरहोत्रा, सुरेंदर बाली और नरेश मिश्रा को भी 30 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

न्यूयार्क के अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर चुका सरना आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा जाने वाला था। 13 सितंबर को कालकाजी स्थित साउथ पार्क अपार्टमेंट अपने एक दोस्त के घर पर आयोजित ड्रग पार्टी के बाद उसकी मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनमोल, दोस्त, न्यायिक हिरासत, अनमोल के दोस्त, Anmol, Anmol's Friends