विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2016

ट्रक से कुचलकर व्यक्ति की मौत से नाराज भीड़ ने थाना लूटा, वाहन भी फूंके

ट्रक से कुचलकर व्यक्ति की मौत से नाराज भीड़ ने थाना लूटा, वाहन भी फूंके
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
सूरी: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रेत लेकर जा रहे एक ट्रक से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत की घटना से नाराज लोगों की भीड़ ने शुक्रवार एक थाने में लूटपाट की, दो पुलिस वाहनों को आग लगा दी और कांस्टेबलों पर कथित रूप से हमला किया। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि एक स्थानीय व्यक्ति आज सुबह मयूरेश्वर में मयूरेश्वर रामपुरहाट सड़क पार करते हुए ट्रक की चपेट में आ गया।

इस व्यक्ति की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और दावा किया कि वह व्यक्ति मोटर साइकिल पर सवार था और उसे जिस ट्रक ने टक्कर मारी वह मयूरेश्वर नदी से रेत ला रहा था और पुलिस वाहन चालक से पैसे लेने के लिए उसका पीछा कर रही थी।

पुलिस ने हालांकि ग्रामीणों के इस दावे का खंडन किया है। कुमार ने बताया कि जब सुरक्षा बलों ने इलाके में पहुंचकर शव को हटाने का प्रयास किया तो लोगों ने उनपर पत्थर फेंके और दो वाहनों को आग लगा दी।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार भीड़ ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा दिया, जो खुद को बचाने के लिए निकटवर्ती मयूरेश्वर थाने मे घुस गए। इसपर भीड़ में शामिल लोग भी जबर्दस्ती थाने में घुस गए और एक कमरे में लूटपाट की। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भीड़ ने थाने में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया।

हालात पर काबू पाने के लिए रामपुरहाट और सूरी से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया। पुलिसकर्मियों ने घटना के छह घंटे बाद शव को वहां से हटाया और हालात को नियंत्रित किया। कुमार ने बताया कि दोषियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
व्यक्ति की मौत, नाराज भीड़, थाना लूटा, वाहन फूंके, Death, Angry Mob, Police Station Robbed, Vehicle Burnings
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com