विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2011

तेलंगाना मुद्दे पर 3 कांग्रेसी विधायकों का इस्तीफा

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में कांग्रेस को झटका लगा है, क्योंकि पृथक तेलंगाना राज्य के गठन में विलंब का विरोध करते हुए तेलंगाना क्षेत्र से पार्टी के तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। वारंगल जिले के स्टेशन घानपुर के विधायक टी राजैया, महबूबनगर जिले में कोल्लापुर के विधायक जुपल्ली कृष्णा राव और करीमगंज जिले के रामगुंडम से विधायक सोमारापु सत्य नारायण ने इस्तीफा दे दिया है और वे चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति में शामिल हो सकते हैं। टीआरएस आंध्रप्रदेश से अलग राज्य बनाने की मांग कर रहे दलों में सर्वाधिक मुखर है। निर्दलीय विधायक सत्य नारायण आंध्रप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के सहयोगी सदस्य हैं। कृष्णा राव ने संवाददाताओं से कहा कि इस्तीफे का उद्देश्य कांग्रेस आलाकमान और तेलंगाना क्षेत्र के मंत्रियों और विधायकों पर दबाव बनाना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com