यह ख़बर 07 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

तेलंगाना : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने फूंका विद्रोह का बिगुल

हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश के बंटवारे के फैसले को लेकर कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ खुलेआम विद्रोह करते हुए मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने शनिवार को कहा कि मैं देखूंगा कि विधानसभा में पराजित विधेयक किस तरह संसद में पेश होता है।

तेलंगाना गठन से संबंधित विधेयक को जैसे ही केंद्र सरकार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजेगी वहां से उसे तुरंत ही राज्य विधानसभा को अग्रसारित कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधेयक का विधानसभा में विरोध किया जाएगा।

विजयवाड़ा में कृष्णा नदी पर पुलिचिंताला परियोजना को राष्ट्र के नाम समर्पित करने के बाद आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा, "हम देखेंगे कि किस तरह एक पराजित विधेयक को संसद में पेश किया जाता है।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

किरण रेड्डी पार्टी नेतृत्व से यह जानना चाहते हैं कि क्या कठिन समय में कांग्रेस को समर्थन देकर लोगों ने अपराध किया है कि अब राज्य का बंटवारा किया जा रहा है। उन्होंने उल्लेख किया कि यह जनता का सहयोग ही था कि कांग्रेस 2004 और 2009 में सत्ता में आ सकी।