आंध्र प्रदेश के बंटवारे के फैसले को लेकर कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ खुलेआम विद्रोह करते हुए मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने शनिवार को कहा कि मैं देखूंगा कि विधानसभा में पराजित विधेयक किस तरह संसद में पेश होता है।
तेलंगाना गठन से संबंधित विधेयक को जैसे ही केंद्र सरकार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजेगी वहां से उसे तुरंत ही राज्य विधानसभा को अग्रसारित कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधेयक का विधानसभा में विरोध किया जाएगा।
विजयवाड़ा में कृष्णा नदी पर पुलिचिंताला परियोजना को राष्ट्र के नाम समर्पित करने के बाद आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा, "हम देखेंगे कि किस तरह एक पराजित विधेयक को संसद में पेश किया जाता है।"
किरण रेड्डी पार्टी नेतृत्व से यह जानना चाहते हैं कि क्या कठिन समय में कांग्रेस को समर्थन देकर लोगों ने अपराध किया है कि अब राज्य का बंटवारा किया जा रहा है। उन्होंने उल्लेख किया कि यह जनता का सहयोग ही था कि कांग्रेस 2004 और 2009 में सत्ता में आ सकी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं