अनंतपुर:
आंध्रप्रदेश में अनंतपुर जिले के गुंटाकल में पुलिस हत्या के आरोपी चार लोगों को बीच सड़क पिटाई करते हुए थाने ले गई। पुलिस इन अपराधियों को पहले बस डिपो पर लेकर आई और फिर इनकी पिटाई शुरू की। हज़ारों लोग ये तमाशा देखते रहे।
अपराधियों को पुलिस डंडों से मारते हुए थाने ले गई। इस पुलिस टीम की अगुवाई डीएसपी ई सुपराजा कर रहे थे।
यह पहला मौका नहीं है, जब अनंतपुर में पुलिस ने कानून को हाथ में लिया हो। इससे पहले लड़कियों से छेड़खानी करने वाले कुछ लड़कों को पुलिस ने इसी तरह से सरेआम पीटा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आंध्र प्रदेश, अनंतपुर, गुंटाकल, डीएसपी ई सुपराजा, हत्या आरोपियों की पिटाई, Andhara Pradesh, Anantpur, Guntakal, DySP E Supraja, Accused Beaten