
Amritsar Train Accident: अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमृतसर ट्रेन हादसे का VIDEO
रावण दहन के समय हुआ हादसा
61 लोगों की मौत
अमृतसर हादसा : मरते-मरते यूं 'रावण' ने बचाई कइयों की जान, पीछे छोड़ गया विधवा मां, पत्नी और 8 महीने का मासूम
अमृतसर ट्रेन हादसे की हम आपको एक एक्सलूसिव वीडियो दिखा रहे हैं. इस वीडियो में दो ट्रेनें दिख रही हैं. पहले अप ट्रैक पर अमृतसर से हावड़ा जानेवाली ट्रेन आती है, जिसकी स्पीड थोड़ी धीमी है. लेकिन दूसरी तरफ़ लोग जैसे ही डाउन ट्रैक पर भागते हैं, जालंधर से अमृतसर आ रही ट्रेन आ जाती है, जिसकी रफ़्तार तेज़ दिख रही है और देखते ही देखते कई लोग कुचले जाते हैं. हैरान करने वाली बात है कि दोनों ट्रेनों के बीच का समय महज़ 32 सेकंड है. यानी महज 32 सेकेंड के अंतरा में 59 जिंदगियां काल के गाल में समा गईं. ट्रेन इतनी स्पीड में आई कि लोगों को बचाव का कोई मौक़ा नहीं मिला.
Amritsar train accident: 'मौत की ट्रेन' का चालक बोला- मुझे ग्रीन सिग्नल मिला और रास्ता क्लीयर
बता दें कि अमृतसर में रावण दहन के दौरान रेलवे पटरी पर खड़े 59 लोगों की मौत के मामले में रेलवे ने अपना पल्ला झाड़ लिया है. रेल राज्य मंत्री का कहना है कि रेलवे को कोई जानकारी नहीं दी गई थी, किसी तरह की इजाज़त नहीं ली गई थी, इसलिए हमारी कोई ग़लती नहीं है. पंजाब सरकार को इस पर ऐक्शन लेना चाहिए, रेलवे को जांच कराने की ज़रूरत नहीं है. मनोज सिन्हा ने कहा कि इस दुखद हादसे पर राजनीति ठीक नहीं है. वहीं सीएम अमरिंदर सिंह आज घायलों को देखने और स्थित का जायजा लेने पहुंचे हैं.
VIDEO: अमृतसर रेल हादसा: महज 32 सेकेंड में चली गईं 61 जिंदगिंयां, देखें- Exclusive फुटेज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं