विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2018

एमनेस्टी इंटरनेशनल के बेंगलुरु ऑफिस पर ED का छापा, गैरकानूनी तरीके से विदेशी फंडिग लेने का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को बेंगलुरु स्थित एमनेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty International) कार्यालय पर छापेमारी की.

एमनेस्टी इंटरनेशनल के बेंगलुरु ऑफिस पर ED का छापा, गैरकानूनी तरीके से विदेशी फंडिग लेने का आरोप
एमनेस्टी इंटरनेशनल पर गैरकानूनी तरीके से विदेशी फंडिग लेेने का आरोप.
बेंगलुरु: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को बेंगलुरु स्थित एमनेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty International) कार्यालय पर छापेमारी की. ईडी ने एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के खिलाफ विदेशी मुद्रा विनिमय के धोखाधड़ी के एक मामले में उसके दो ठिकानों पर तलाशी ली. अधिकारियों ने कहा कि विदेश मुद्रा विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत केंद्रीय जांच एजेंसी दस्तावेजों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें : आकार पटेल बने एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के कार्यकारी निदेशक

उन्होंने कहा कि ईडी विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम (एफसीआरए) के धन से संबंधित एनजीओ के खातों की केंद्रीय गृह मंत्रालय की पहले से चल रही जांच के संदर्भ में फेमा के संभावित और कथित उल्लंघन की पड़ताल कर रही है. एजेंसी ने कुछ समय पहले पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था ग्रीनपीस और उससे जुड़़ी संस्था के दर्जन भर से अधिक खाते फ्रीज किए थे.

इससे पहले विदेशी मुद्रा विनिमय के कथित उल्लंघन के आरोपों में इन संस्थाओं के बेंगलुरु स्थित परिसरों पर तलाशी ली गई थी. 

VIDEO : एमनेस्टी इंडिया के ख़िलाफ़ देशद्रोह का मामला दर्ज


(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
मुंबई: चेंबूर के एक घर में लगी आग, परिवार के 7 लोगों की मौत
एमनेस्टी इंटरनेशनल के बेंगलुरु ऑफिस पर ED का छापा, गैरकानूनी तरीके से विदेशी फंडिग लेने का आरोप
कैसे थे वर्धमान ग्रुप के मालिक को भेजे गए फर्जी दस्तावेज, देखते ही खा जाएंगे धोखा, ये रही लिस्ट
Next Article
कैसे थे वर्धमान ग्रुप के मालिक को भेजे गए फर्जी दस्तावेज, देखते ही खा जाएंगे धोखा, ये रही लिस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com