विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2012

बोफोर्स मामले में राहत बहुत देर से मिली : अमिताभ

मुंबई: बहुचर्चित बोफोर्स घोटाले में ‘क्लीन चिट’ दिए जाने पर अमिताभ बच्चन ने खुशी जाहिर की, लेकिन साथ में यह भी कहा कि राहत ‘बहुत देर’ से मिली।

एक संवाददाता सम्मेलन में 69 वर्षीय ‘बिग बी’ ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को बिना वजह अपमान झेलना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात से खुश हूं कि कम से कम अब जाकर मुझे निर्दोष करार दिया गया। हालांकि इस बात का दुख है कि यह बहुत देर से हुआ। काश आज मेरे माता-पिता ये सुनने के लिए जिंदा होते।’

बच्चन ने कहा कि यह राहत 25 साल पहले मिलनी चाहिए थी।

गौरतलब है कि वेबसाइट ‘हूट डॉट ओआरजी’ को दिए गए एक साक्षात्कार में स्वीडिश पुलिस प्रमुख स्टेन लिंडस्ट्रॉर्म ने आरोप लगाया कि बोफोर्स मामले की जांच कर रहे भारतीय अधिकारियों ने 1990 में स्वीडन के दौरे के वक्त ‘बच्चन के कोण’ को जोड़ा था। स्टेन ने बोफोर्स मामले की जांच में अपने देश की अगुआई की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बोफोर्स, Amitabh Bachchan, अमिताभ बच्चन