प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज सुबह तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है. पीएम नरेंद्र मोदी के इस फैसले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री की तारीफ की है. गृह मंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम में खास क्या है, उन्होंने ये घोषणा करने के लिए 'गुरु पूरब' के विशेष दिन को चुना.ये दर्शाता है कि वो प्रत्येक भारतीय के कल्याण के अलावा और कुछ विचार नहीं करते हैं. उन्होंने बेहतरीन स्टेट्समैनशिप दिखाई है.
What is unique about PM @narendramodi Ji's announcement is that he picked the special day of ‘Guru Purab' to make this announcement. It also shows there is no other thought except the welfare of each and every Indian for him. He has shown remarkable statesmanship.
— Amit Shah (@AmitShah) November 19, 2021
वहीं एक अन्य ट्वीट में अमित शाह ने लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी की कृषि कानूनों से संबंधित घोषणा एक स्वागत योग्य और राजनेता जैसा कदम है. जैसा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, भारत सरकार हमारे किसानों की सेवा करती रहेगी और उनके प्रयासों में हमेशा उनका समर्थन करेगी.
PM @narendramodi's announcement relating to the farm laws is a welcome and statesmanlike move.
— Amit Shah (@AmitShah) November 19, 2021
As the Prime Minister pointed out in his address, the Government of India will keep serving our farmers and always support them in their endeavours.
गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश पर्व के मौके पर देश को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लेने का ऐलान किया है. पीएम मोदी के इस फैसले पर कई राजनेताओं की प्रतिक्रिया आ रही हैं. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस फैसले का स्वागत किया है. अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर पीएम मोदी को शुक्रिया कहा और लिखा कि ''नरेंद्र मोदी जी किसानों की मांग स्वीकारने और तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए शुक्रिया. गुरु नानक जंयती के मौके पर ये अच्छा फैसला लिया गया है. मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार किसानों के लिए विकास करने का काम जारी रखेगी.''
Great news! Thankful to PM @narendramodi ji for acceding to the demands of every punjabi & repealing the 3 black laws on the pious occasion of #GuruNanakJayanti. I am sure the central govt will continue to work in tandem for the development of Kisani! #NoFarmers_NoFood @AmitShah
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) November 19, 2021
राकेश टिकैत ने कहा-आंदोलन रहेगा जारी
कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले के बाद भी किसान नेता राकेश टिकैत ने आंदोलन जारी रखने की बात कही है. टिकैत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा. सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें.
आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा ।
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) November 19, 2021
सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें : @RakeshTikaitBKU#FarmersProtest
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं