विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2020

अमित शाह ने कहा- बंगाल में जीतेंगे 200 सीटें, TMC सांसद बोले- ये गृह मंत्री की कल्पना

अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) के लिए सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया.

अमित शाह ने कहा- बंगाल में जीतेंगे 200 सीटें, TMC सांसद बोले- ये गृह मंत्री की कल्पना
अमित शाह बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं. (फाइल फोटो)
बांकुरा:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज (शुक्रवार) उनके दौरे का दूसरा दिन है. शाह ने गुरुवार को सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) के लिए सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं के सामने 294 में से 200 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. शाह ने बांकुरा दौरे पर पार्टी मीटिंग के दौरान करीब 250 कार्यकर्ताओं से कहा, 'जोश से नहीं, होश से काम करो.'

अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'साल 2018 में जब मैंने कहा कि बंगाल में बीजेपी 22 सीटें जीतेगी तो विरोधी मुझपर हंस रहे थे. मेरी खुद की पार्टी के नेता मुझपर हंस रहे थे लेकिन हमने ये कर दिखाया. हम 18 सीटें जीते और 4 से 5 सीटें 2000-3000 वोटों से हारे. आज मैं बांकुरा में बिरसा मुंडा के आशीर्वाद से कह रहा हूं कि बीजेपी कम से कम 200 सीटों के साथ सत्ता में आएगी. जो इसपर हंसना चाहते हैं, उन्हें हंसने दें लेकिन अगर हमने प्लान के मुताबिक काम किया तो बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी.'

SC/ST को साध बंगाल जीतना चाह रहे अमित शाह, बोले- 2/3 बहुमत से अगले साल बनाएंगे सरकार

अमित शाह के इस बयान के बाद कार्यकर्ता भी पूरे जोश में आ गए और सभास्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इससे पहले बांकुरा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि बीजेपी दो तिहाई बहुमत के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी. बंगाल में 294 विधानसभा सीटें हैं, इसका दो तिहाई 196 होता है. सत्ता पाने का जादुई आंकड़ा 148 है. बीजेपी के समीकरण के अनुसार, 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी 120 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही थी. पार्टी नेताओं को विश्वास है कि सीटों के इस बड़े अंतर को वह 2021 में पाट सकेंगे.

पश्चिम बंगाल के दौरे पर अमित शाह : दलित और मटुआ परिवार के साथ खाएंगे खाना, TMC ने बताया 'पॉलिटिकल स्टंट'

केंद्रीय गृह मंत्री के 200 सीटें जीतने की बात पर सबसे पहली प्रतिक्रिया तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के सांसद सौगाता रॉय की ओर से आई. उन्होंने कहा, 'उनके पास मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं है, उनके पास कैडर नहीं है, उनके पास समर्थन नहीं है. बिहार चुनाव का नतीजा दिखाएगा कि प्रधानमंत्री मोदी का करिश्मा अब धुंधला पड़ रहा है. उनके पास बंगाल में कोई उम्मीद नहीं है. ये महज अमित शाह की कल्पना है.'

VIDEO: बंगाल : ममता को सत्ता से दूर करने के लिए शाह ने खेला आदिवासी कार्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com