विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2019

लोकसभा चुनावों में जीत के बाद अब विधानसभा चुनावों पर है अमित शाह की नजर, दिल्ली में की अहम बैठक

इस मीटिंग में हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मुद्दे पर चर्चा हुई.

लोकसभा चुनावों में जीत के बाद अब विधानसभा चुनावों पर है अमित शाह की नजर, दिल्ली में की अहम बैठक
नई दिल्ली:

गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली में हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के कोर ग्रुप के नेताओं के साथ मीटिंग की है. इस मीटिंग में हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मुद्दे पर चर्चा हुई. शाह की इस मीटिंग को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बनाई जाने वाली महत्वपूर्ण रणनीतियों की शुरुआत माना जा रहा है. मीटिंग में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और वरिष्ठ बीजेपी (BJP) नेता अनिल बिज भी शामिल हुए. बता दें कि अमित शाह को चुनावी रणनीति बनाने के मामले में मास्टर कहा जाता है. लोकसभा चुनावों में उनकी रणनीति की वजह से ही बीजेपी को सफलता मिली थी और एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनी थी.

इससे अलावा यूपी बीजेपी के अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पांडेय (Mahendra Nath Pandey) की जगह पार्टी में नए अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत के चलते पांडेय ज्यादा दिन तक अध्यक्ष पद पर नहीं रहेंगे. नए अध्यक्ष को खोजने के लिए भाजपा (BJP) को सारे आंकड़ों में फिट बैठने वाला व्यक्ति ही चाहिए. माना जाता है कि उप्र की बड़ी जीत में महेंद्रनाथ पांडेय का विशेष योगदान रहा है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था और भाजपा का यह प्रयोग बहुत सफल हुआ था. पर, केशव प्रसाद के उपमुख्यमंत्री बनते ही मोदी सरकार में राज्यमंत्री रहे डॉ पांडेय को भाजपा की कमान सौंपी गई थी. 31 अगस्त, 2017 को अध्यक्ष पद पर आसीन हुए डॉ पांडेय को ब्राह्मण समीकरण को मजबूत करने का अवसर दिया गया था. (इनपुट: भाषा)

VIDEO: गिरिराज सिंह ने इफ्तार की फोटो ट्वीट कर नीतीश कुमार पर कसा तंज    

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: