विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2016

फर्जी एनकाउंटर केस के आरोपी रहे अधिकारियों को शानदार प्रदर्शन की वजह से फिर से नियुक्ति : गुजरात सरकार

फर्जी एनकाउंटर केस के आरोपी रहे अधिकारियों को शानदार प्रदर्शन की वजह से फिर से नियुक्ति : गुजरात सरकार
गुजरात हाई कोर्ट (फाइल फोटो)
अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने बुधवार को हाई कोर्ट को बताया कि फर्जी मुठभेड़ मामलों में आरोपी रहे दो सेवानिवृत्त अधिकारियों को अनुबंध के आधार पर फिर नियुक्त किया गया क्योंकि अतीत में उनका काम उल्लेखनीय था.

राज्य सरकार ने मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति वी एम पंचोली की खंडपीठ के समक्ष हलफनामा दाखिल कर यह बात कही. सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी राहुल शर्मा की जनहित याचिका पर यह हलफनामा दाखिल किया गया है.

राहुल ने एनके अमीन को फिर से महिसागर का पुलिस अधीक्षक बनाए जाने तथा तरुण बारोट को वड़ोदरा में वेस्टर्न रेलवे इलाके का उपाधीक्षक बनाए जाने को चुनौती दी है. अमीन और बारोट का नाम पहले फर्जी मुठभेड़ के मामलों में सामने आया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनके अमीन, तरुण बारोट, गुजरात फर्जी मुठभेड़, गुजरात, गुजरात न्‍यूज, गुजरात हाई कोर्ट, NK Amin, Tarun Barot, Gujarat Fake Encounter, Gujarat, Gujarat News, Gujarat High Court