पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) की तैयारियों के बीच बीजेपी के बड़े नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय (Mukul Roy), पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya), पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह, सौरव सिंह, पवन कुमार सिंह, कबीर शंकर बोस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
इस याचिका बीजेपी के नेताओं ने मांग की है कि उनके खिलाफ पश्चिम बंगाल में दर्ज आपराधिक मुकदमों को रद्द किया जाए. याचिका में ये भी मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकार को आदेश दे कि उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों में कोई कारवाई न की जाए.
याचिका ये भी कहा गया है कि अगर कोर्ट मामलों को रद्द नहीं करता तो मामलों का ट्रांसफर बंगाल से बाहर किया जाए.
यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी के पूर्व मंत्री ने छोड़ी पार्टी, एक और विधायक ने भी दिया इस्तीफा
याचिका में आरोप लगाया है कि राजनीतिक विद्वेष के चलते ममता बनर्जी सरकार ने उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किये हैं. दअरसल इनलोगों के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल यानि शुक्रवार 18 दिसंबर को सुनवाई करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं