आज दोपहर हुई कैबिनेट बैठक से तीन मंत्री के नदारद रहने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज शाम शक्ति प्रदर्शन किया है. पार्टी नेताओं ने कहा कि 50 से अधिक विधायक और 8 सांसद मुख्यमंत्री के वफादार रहे कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी के घर पर आयोजित रात्रिभोज में शामिल हो रहे हैं.
सोढी ने कहा, "मैंने समान विचारधारा वाले कांग्रेस पंजाब के सांसदों और विधायकों को रात के खाने के लिए आमंत्रित किया था. 58 विधायकों और 8 सांसदों ने विनम्रतापूर्वक मेरा निमंत्रण स्वीकार कर लिया और विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में 2022 का चुनाव जीतेगी. यात्रा आज शुरू हो गई है."
सूत्रों ने कहा कि वे (बागी मंत्री) आज सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुए. तृप्त राजिंदर बाजवा, सुखजिंदर सिंह रंधावा और सुखबिंदर सिंह सरकारिया उन विद्रोही नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग के लिए केंद्रीय नेतृत्व से मिलने की योजना बनाई थी.
अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाने की मांग कर रहे विद्रोही नेताओं का कहना है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह की सरकार पिछले राज्य चुनावों से पहले किए गए अपने वादों को पूरा करने में विफल रही, जिसने लोगों को बहुत परेशान किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं