सैफई:
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव अपना 76वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मना रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी सपा प्रमुख के शाही जन्मदिन को लेकर पूरा सैफ़ई जश्न में डूबा हुआ है। इस जश्न की सबसे ख़ास बात यह रही कि मुलायम सिंह ने कार्यक्रम में अपने पुराने साथी अमर सिंह के साथ एंट्री ली, वहीं पिछले साल उनके जन्मदिन की सारी तैयारियां देखने वाले आज़म ख़ान नदारद दिखे।
उधर आरजेडी प्रमुख और मुलायम के समधी लालू प्रसाद यादव भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। चर्चा है कि शुक्रवार को नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारेाह में मुलायम यादव के नहीं जाने के कारण लालू शनिवार के कार्यक्रम में नहीं आए, लेकिन मुलायम की बहू और सांसद डिंपल यादव सहित तमाम सपा नेताओं ने इस मुद्दे को कमतर करने की कोशिश कर रहे हैं।
रहमान का कार्यक्रम
शनिवार को मुलायम सिंह ने अपने परिवार और समर्थकों के साथ सैफई के एथलेटिक्स स्टेडियम में शाही अंदाज में केक काटा और इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम आयोजन किए गए। ऑस्कर विजेता मशहूर संगीतकार ए आर रहमान और उनके साथ आए कलाकारो ने घंटों परफॉर्म किया, गायक हरिहरण ने भी रहमान का साथ दिया। इस मौके पर रविवार के लिए 76 किलोग्राम के केक का आर्डर दिया गया है, जबकि दिल्ली और मुंबई के प्रसिद्ध शेफ एक लाख मेहमानों के लिए इटैलियन, चाइनीज़ और थाई व्यंजन बनाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को उनके 76 वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने सुबह ट्वीट कर अपने शुभकामना संदेश में कहा कि 'मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनकी लंबी उम्र और अच्छी सेहत की कामना करता हूं।'
मेहमानों की सूची में पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा से लालू यादव तक और बालीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, सलमान खान व रितिक रोशन से बड़े कारोबारी तक शामिल हैं। फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि लालू रविवार को भी आएंगे या नहीं।
उधर आरजेडी प्रमुख और मुलायम के समधी लालू प्रसाद यादव भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। चर्चा है कि शुक्रवार को नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारेाह में मुलायम यादव के नहीं जाने के कारण लालू शनिवार के कार्यक्रम में नहीं आए, लेकिन मुलायम की बहू और सांसद डिंपल यादव सहित तमाम सपा नेताओं ने इस मुद्दे को कमतर करने की कोशिश कर रहे हैं।
रहमान का कार्यक्रम
शनिवार को मुलायम सिंह ने अपने परिवार और समर्थकों के साथ सैफई के एथलेटिक्स स्टेडियम में शाही अंदाज में केक काटा और इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम आयोजन किए गए। ऑस्कर विजेता मशहूर संगीतकार ए आर रहमान और उनके साथ आए कलाकारो ने घंटों परफॉर्म किया, गायक हरिहरण ने भी रहमान का साथ दिया। इस मौके पर रविवार के लिए 76 किलोग्राम के केक का आर्डर दिया गया है, जबकि दिल्ली और मुंबई के प्रसिद्ध शेफ एक लाख मेहमानों के लिए इटैलियन, चाइनीज़ और थाई व्यंजन बनाएंगे।
संगीतकार ए आर रहमान ने मुलायम सिंह के जन्मदिन पर अपनी प्रस्तुति दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को उनके 76 वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने सुबह ट्वीट कर अपने शुभकामना संदेश में कहा कि 'मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनकी लंबी उम्र और अच्छी सेहत की कामना करता हूं।'
Birthday wishes to Mulayam Singh Yadav ji. I pray for his long life & great health.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 22, 2015
मेहमानों की सूची में पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा से लालू यादव तक और बालीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, सलमान खान व रितिक रोशन से बड़े कारोबारी तक शामिल हैं। फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि लालू रविवार को भी आएंगे या नहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं