विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2012

गठबंधन पर पवार ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम

शरद पवार ने मुंबई बीएमसी समेत 6 महानगरपालिका चुनाव में गठबंधन पर फैसला लेने के लिए कांग्रेस को आज शाम तक का समय दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मुंबई बीएमसी समेत 6 महानगरपालिका चुनाव में गठबंधन पर फैसला लेने के लिए कांग्रेस को सोमवार शाम तक का समय दिया है। सीटों पर समझौते को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बैठक हो चुकी है लेकिन इस पर अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है।

एनसीपी और कांग्रेस ने बीएमसी के पिछले दो चुनावों को एक साथ कभी नहीं लड़ा है इसलिए कुछ कांग्रेसी नेता एनसीपी के साथ गठजोड़ का विरोध भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि मुंबई में एनसीपी की पकड़ नहीं है इसलिए इस गठबंधन से कांग्रेस को फायदा होता नहीं दिख रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
NCP Gives Ultimatum, एनसीपी, अल्टीमेटम, कांग्रेस, BMC Election, बीएमसी चुनाव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com