विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2013

जब तक भाजपा हिंदुत्व पर कायम रहेगी, गठजोड़ बना रहेगा : उद्धव

जब तक भाजपा हिंदुत्व पर कायम रहेगी, गठजोड़ बना रहेगा : उद्धव
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व मुद्दे पर कायम रहेगी तब तक उनकी पार्टी का भाजपा के साथ गठजोड़ रहेगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुम्बई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व मुद्दे पर कायम रहेगी तब तक उनकी पार्टी का भाजपा के साथ गठजोड़ रहेगा।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से अपनी भेंट के बारे में उद्धव ने कहा, ‘राजनाथ सिंह ने कहा कि शिवसेना के साथ गठजोड़ बना रहेगा। मैंने कहा कि जब तक भाजपा हिंदुत्व मुद्दे पर कायम रहेगी तब तक यह गठजोड़ बना रहेगा।’

भाजपा एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से नाता तोड़ने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए उद्धव ने कहा, ‘नीतीश कुमार किस धर्मनिरपेक्षता की बात कर रहे हैं? जब कश्मीर से कश्मीरी पंडितों को खदेड़ा गया तब ये धर्मनिरपेक्षतावादी कहां थे? जब हिंदू संकट का सामना कर रहे थे, तब ये धर्मनिरपेक्षतावादी कहां थे?’

शिवसेना अध्यक्ष पार्टी के 47वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाजपा, हिंदुत्व, गठजोड़, उद्धव ठाकरे, Alliance, BJP, Hindutva, Uddhav Thackeray
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com