विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2014

बलात्कार आरोपी उबर कैब का चालक अपराध के बाद नेपाल भागने की फिराक में था : पुलिस

बलात्कार आरोपी उबर कैब का चालक अपराध के बाद नेपाल भागने की फिराक में था : पुलिस
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

गत शुक्रवार को टैक्सी में 27 वर्षीय महिला के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने वाला उबर कैब कंपनी का चालक नेपाल भागने की फिराक में था लेकिन वह मथुरा में पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

आरोपी शिवकुमार यादव ने अपनी पत्नी और बेटे से सामान लेकर तैयार रहने को कहा था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'उसने मथुरा में नया मोबाइल और सिमकार्ड खरीदा था और उनके जरिये अपने परिजनों से संपर्क में था। उसने उनसे कहा था कि उसकी किसी से लड़ाई हो गई है और वे उसे झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए वे मथुरा में चंद्रपुरी में किराए के मकान को छोड़ने के लिए तैयार रहें। वह नेपाल या गोरखपुर भागने के लिए पैसे इकट्ठे कर रहा था।'
यादव तीन मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा था और पुलिस उसे मेरठ ले जाकर उस स्मार्टफोन को हासिल करने का प्रयास करेगी जिस पर उबर के ऐप का इस्तेमाल किया गया था।

अधिकारी उससे पूछताछ में पता लगाने का प्रयास करेंगे कि उसने अतीत में अन्य महिला यात्रियों के साथ कोई अपराध तो नहीं किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैब ड्राइवर शिवकुमार यादव, उबर कैब, दिल्ली में रेप, कैब में रेप, दिल्ली पुलिस, Cab Driver Shiv Kumar Yadav, Uber Cab, Rape In Delhi, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com