इलाहाबाद:
इलाहाबाद में बलात्कार के एक मामले में पीड़ित परिवार को डराया धमकाया जा रहा है और समझौता करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। और इसका आरोप लग रहा है राज्य के शिक्षा मंत्री राकेशधर त्रिपाठी के भतीजे सुनील त्रिपाठी पर। इस मामले में शुक्रवार को पीड़ित ने अदालत में कहा कि अपहरण और बलात्कार करने वालों ने उसे राकेशधर त्रिपाठी के घर पर उनके भतीजे सुनील त्रिपाठी के हवाले कर दिया और फिर उसे और उसके परिवार वालों को धमकाया गया। पीडित लड़की का 19 जनवरी को अपहरण हुआ था और रिपोर्ट लिखवाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।