विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2012

अनाज की बर्बादी हुई तो कटेगी बाबुओं की तनख्वाह : हाईकोर्ट

अनाज की बर्बादी हुई तो कटेगी बाबुओं की तनख्वाह : हाईकोर्ट
इलाहाबाद: अनाज की बर्बादी को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कड़ा रुख दिखाया है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आदेश दिया है कि उन अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए जिनकी वजह से अनाज सड़ता है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अगर एफसीआई या राज्य के गोदामों में अनाज ठीक ढंग से नहीं रखे जाते हैं तो निगरानी विभाग और पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को उन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाना चाहिए।

खुले में अनाज रखे जाने और बारिश की वजह से सड़ने पर चिंता जताते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि अगर इस तरह से अनाज की बर्बादी होती है तो इसकी भरपाई सरकारी बाबुओं की सैलरी काटकर दी जानी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Allahabad High Court On Rotten Food, Grain, अनाज, अनाज की बर्बादी, सड़ते अनाज पर इलाहाबाद हाईकोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com