विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2015

उत्तर प्रदेश में डेढ़ लाख से ज्‍यादा शिक्षा मित्रों की नियुक्तियां रद्द

उत्तर प्रदेश में डेढ़ लाख से ज्‍यादा शिक्षा मित्रों की नियुक्तियां रद्द
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फाइल फोटो...
लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक बने एक लाख 78 हज़ार लोगों की नियुक्ति रद्द कर दी है।

उत्तर प्रदेश में 1999 के बाद से शिक्षा मित्र भर्ती किए गए लोगों में से 1 लाख 78 हज़ार लोगों को राज्य सरकार ने सहायक अध्यापक बना दिया था। इनकी नियुक्ति बिना किसी परीक्षा के ग्राम पंचायत स्तर पर मेरिट के आधार पर की गई थी।

इसके बाद कुछ लोग इसके खिलाफ अदालत में चले गए थे। राज्य सरकार के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सहायक अध्यापकों के पद पर शिक्षा मित्रों की नियुक्ति को गलत ठहरा दिया। कोर्ट ने ये भी कहा कि शिक्षामित्रों की नियुक्तियां दिहाड़ी के आधार पर  हुई थी। उन्हें नियमित कर राज्य सरकार नियम बदलकर सहायक अध्यापक कैसे बना सकती है। वे वॉलंटियर थे और वही रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इलाहाबाद हाईकोर्ट, उत्तर प्रदेश, शिक्षा मित्र, सहायक अध्‍यापक, नियुक्यिां रद्द, यूपी सरकार, Allahabad High Court, Uttar Pradesh, Shiksha Mitra, Assistant Teacher, Appointment Cancelled, UP Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com