इलाहाबाद:
इलाहाबाद के बैरहना मोहल्ले में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस रेलवे पुल के पास ओवरहैड बैरियर से टकरा गई। बस की छत पर भी कुछ यात्री सवार थे। बैरियर से टकराने के कारण उनमें से एक की मौत हो गई है और चार यात्री घायल हो हुए हैं जिनमें से दो की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है। बस मे सवार सभी यात्री सीतापुर के थे जो संगम स्नान के बाद अयोध्या जा रहे थे। पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर बस को ज़ब्त कर लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इलाहाबाद, बस हादसा, बैरियर