विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2013

इलाहाबाद : बालसन चौराहे के पास प्रिज़न वैन से 10 ख़तरनाक कैदी फरार

इलाहाबाद: इलाहाबाद के बालसन चौराहे के पास नैनी सेंट्रल जेल से कैदियों को पेशी के लिए कोर्ट ले जा रही प्रिज़न वैन से 10 ख़तरनाक कैदी फरार हो गए। वैन में कुल 52 कैदी थे। जैसे ही वैन बालसन चौराहे के पास पहुंची पीछे बैठे 10 कैदियों ने वहां बैठे अकेले सिपाही को धक्का मारा और वैन का ताला तोड़ कर फरार हो गए।

हैरानी की बात यह है कि वैन में कुल छह पुलिसवाले थे जिनमें पांच आगे ड्राइवर के साथ बैठे थे। जब तक आगे बैठे पुलिसवाले संभलते तब तक 10 कैदी फरार हो चुके थे। कैदियों के फरार होने के मामले में साज़िश से इनकार नहीं किया जा रहा है। जो कैदी फरार हुए हैं उनमें से छह पर गैंगस्टर और चार पर हत्या के मुक़दमे चल रहे थे।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया और तमाम थानों की पुलिस ने कैदियों की तलाश शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इलाहाबाद, नैनी जेल, कैदी फरार, बालसन चौराहा, Allahabad, Naini Jail, Prisoner's Escape, Balson Crossings