
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रेलवे ने स्टेशनों को एलईडी से रोशन करने की योजना बनाई है.
नवंबर 2017 तक देश के 3,500 रेलवे स्टेशनों में एलईडी बल्ब लगाए जा चुके है.
इससे रेलवे की बिजली खपत में करीब 10 प्रतिशत की बचत होगी.
कि रेल मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष के अंत तक सभी रेलवे स्टेशनों को 100 प्रतिशत एलईडी लाइटिंग से रोशन करने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें : बिजली बिल में कमी के लिए यह है सबसे कारगर तरीका.. बिजली मंत्रालय के बीईई ने बताया
बयान में कहा गया है कि इस कदम से न केवल बिजली की खपत कम होगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी. नवंबर 2017 तक देश के 3,500 रेलवे स्टेशनों में एलईडी बल्ब लगाए जा चुके हैं. इनमें 20 लाख एलईडी बल्ब लगाए गए हैं. इसमें कहा गया है कि इससे रेलवे की बिजली खपत में करीब 10 प्रतिशत की बचत होगी.
रेलवे ने अपने क्षेत्रीय रेलवे कार्यालयों को निर्देश जारी किया है कि वह आवासीय परिसरों में एलईडी प्रकाश व्यवस्था करे. क्षेत्रीय रेलवे ने अक्टूबर 2017 तक रेलवे स्टाफ को 20 लाख एलईडी बल्ब वितरित किए हैं.
VIDEO : दिल्ली में सस्ती दर पर LED मुहैया कराएगी बीजेपी : नंदकिशोर गर्ग
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं