विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2021

महाराष्ट्र सरकार में 'ऑल इज नॉट वेल', शिवसेना-बीजेपी में नए रिश्ते की सुगबुगाहट

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एक साथ हैं. हम 5 साल सरकार चलाएंगे.दरार डालने की कोशिश हो सकती है, लेकिन हमारी सरकार चलती रहेगी. सब ठीक चल रहा है.

महाराष्ट्र सरकार में 'ऑल इज नॉट वेल', शिवसेना-बीजेपी में नए रिश्ते की सुगबुगाहट
शिवसेना और बीजेपी में नए रिश्तों की सुगबुगाहट
मुंबई:

महाराष्ट्र सरकार के सहयोगियों में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. शिवसेना के विधायक ने उद्धव ठाकरे से बीजेपी से नज़दीकी बढ़ाने की मांग की है. कांग्रेस पहले ही अलग चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. सेना-बीजेपी में नए रिश्तों की सुगबुगाहट तेज हो गई है. ताजा घटनाक्रम से बीजेपी-सेना गठजोड़ पर चर्चा होगी.  वैसे, 8 जून को पीएम मोदी-उद्धव की वन टू वन मुलाक़ात हुई थी. सामना में पीएम को देश का सबसे बड़ा नेता बताया गया. सेना स्थापना दिवस पर उद्धव ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा था. 

शिवसेना विधायक ने लिखी उद्धव ठाकरे को चिट्ठी

दरअसल, शिवसेना विधायक प्रताप नाइक की उद्धव को चिट्ठी लिखी थी. चिट्ठी में बीजेपी से गठबंधन करने की सलाह दी गई है. वहीं कांग्रेस ने अपने बूते चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. नाना पटोले ने रविवार को यह भी कहा कि उनकी पार्टी उद्धव ठाकरे का कार्यकाल पूरा होने तक पूरी ताकत से उनका समर्थन करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की ओर से राज्य सरकार को कोई दिक्कत नहीं होगी.उन्होंने कहा कि MVA का हिस्सा बनने के लिए हमारी नेता सोनिया गांधी का रुख भाजपा को सत्ता में आने से रोकना था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे पांच साल तक उद्धव ठाकरे के साथ मजबूती से खड़ी है. कांग्रेस से (गठबंधन को) कोई समस्या नहीं होगी. हमारी नेता सोनिया जी पहले ही वह आश्वासन दे चुकी हैं और एक प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मैं भी यही राय रखता हूं.

कांग्रेस ने किया अपने दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान तो उद्धव ने दिया ये बयान

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमने पहले ही कह दिया है कि विधानसभा और लोकल चुनाव कांग्रेस अपने बलबूते पर लड़ेगी. इस पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि खुद के दम पर चुनाव लड़ने की बात  करोगे तो लोग चप्पल से मारेंगे.लोग कहेंगे की तुम सत्ता में आने के लिए यह कह रहे हो.मेरी रोटी का क्या. 

संजय राउत बोले सब ठीक है

वहीं इस पूरे मसले पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एक साथ हैं. हम 5 साल सरकार चलाएंगे.दरार डालने की कोशिश हो सकती है, लेकिन हमारी सरकार चलती रहेगी. सब ठीक चल रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com