
नई दिल्ली:
गृहमंत्रालय ने दिल्ली के हर पुलिस थाने में दो महिला उपनिरीक्षक और सात महिला कांस्टेबलों की तैनाती के लिए आदेश दिए।
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने घोषणा की कि हर थाने में महिला कांस्टेबलों की तैनाती के लिए दिल्ली पुलिस विशेष अभियान चलाएगी ताकि महिलाओं में विश्वास पैदा हो सके।
शिंदे ने कहा, ‘‘मैंने हर थाने में दो महिला उपनिरीक्षक और सात महिला कांस्टेबलों की तैनाती के लिए फाइल पर दस्तखत कर दिए हैं।’’ गृहमंत्री का यह आदेश 16 दिसंबर को हुई सामूहिक बलात्कार की घटना पर पनपे जनविरोध के बाद आया है।
दिल्ली में करीब 166 पुलिस थाने हैं और दिल्ली पुलिस के पास एक लाख पुलिसकर्मियों का बल है। सरकार ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें मौजूदा कानूनों की समीक्षा के लिए समिति गठित करना भी शामिल है।
सरकार ने 16 दिसंबर को हुई घटना के मामले में पुलिस और अन्य लोगों की खामियों की समीक्षा के लिए आयोग भी गठित किया है।
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने घोषणा की कि हर थाने में महिला कांस्टेबलों की तैनाती के लिए दिल्ली पुलिस विशेष अभियान चलाएगी ताकि महिलाओं में विश्वास पैदा हो सके।
शिंदे ने कहा, ‘‘मैंने हर थाने में दो महिला उपनिरीक्षक और सात महिला कांस्टेबलों की तैनाती के लिए फाइल पर दस्तखत कर दिए हैं।’’ गृहमंत्री का यह आदेश 16 दिसंबर को हुई सामूहिक बलात्कार की घटना पर पनपे जनविरोध के बाद आया है।
दिल्ली में करीब 166 पुलिस थाने हैं और दिल्ली पुलिस के पास एक लाख पुलिसकर्मियों का बल है। सरकार ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें मौजूदा कानूनों की समीक्षा के लिए समिति गठित करना भी शामिल है।
सरकार ने 16 दिसंबर को हुई घटना के मामले में पुलिस और अन्य लोगों की खामियों की समीक्षा के लिए आयोग भी गठित किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं