बीजेपी के सारे मंत्री, सांसद और विधायक अगले एक सप्ताह में कोरोना का टीका लगवाएंगे

बीजेपी ने अपने जनप्रतिनिधियों से कहा है कि वे पैसे देकर टीका लगवाएं ताकि सरकारी अस्पतालों में केवल उन्हें मुफ्त टीका मिले जो इसकी कीमत नहीं चुका सकते

बीजेपी के सारे मंत्री, सांसद और विधायक अगले एक सप्ताह में कोरोना का टीका लगवाएंगे

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

बीजेपी (BJP) के सारे मंत्री, सांसद और विधायक अगले एक सप्ताह में कोरोना वायरस (Coronavirus) का टीका (Vaccine) लगवाएंगे. साठ साल से ऊपर के और 45 से अधिक उम्र के ऐसे मंत्री, सांसद और विधायक जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, टीका लगवाएंगे. सभी मंत्री, सासंद और विधायक पैसे देकर टीके लगवाएंगे.

बीजेपी की ओर से सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में टीका लगवाएं. ऐसा करने से आम लोगों में टीके के प्रति भरोसा जगेगा. बीजेपी ने अपने जनप्रतिनिधियों से कहा है कि वे पैसे देकर टीका लगवाएं ताकि सरकारी अस्पतालों में केवल उन्हें मुफ्त टीका मिले जो इसकी कीमत नहीं चुका सकते.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कोरोना से बचाव का टीका लगवाया.