
बीजेपी (BJP) के सारे मंत्री, सांसद और विधायक अगले एक सप्ताह में कोरोना वायरस (Coronavirus) का टीका (Vaccine) लगवाएंगे. साठ साल से ऊपर के और 45 से अधिक उम्र के ऐसे मंत्री, सांसद और विधायक जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, टीका लगवाएंगे. सभी मंत्री, सासंद और विधायक पैसे देकर टीके लगवाएंगे.
बीजेपी की ओर से सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में टीका लगवाएं. ऐसा करने से आम लोगों में टीके के प्रति भरोसा जगेगा. बीजेपी ने अपने जनप्रतिनिधियों से कहा है कि वे पैसे देकर टीका लगवाएं ताकि सरकारी अस्पतालों में केवल उन्हें मुफ्त टीका मिले जो इसकी कीमत नहीं चुका सकते.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कोरोना से बचाव का टीका लगवाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं