विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2017

गोरक्षा के नाम पर हुए पहलू खान हत्याकांड के सभी आरोपियों को CID ने दी क्लीनचिट

जांच में सीआईडी ने सभी को बरी कर दिया. गौर करने वाली बात यह है कि पहलू खान ने इन सभी का नाम मरने से पहले पुलिस के सामने लिया था.

गोरक्षा के नाम पर हुए पहलू खान हत्याकांड के सभी आरोपियों को CID ने दी क्लीनचिट
फाइल फोटो
जयपुर: कुछ महीने पहले राजस्थान के अलवर में गोरक्षा के नाम पर पीट-पीट कर मार दिए गए व्यापारी पहलू खान हत्याकांड के सभी 6 आरोपियों को क्लीनचिट दे दी गई है. जांच में सीआईडी ने सभी को बरी कर दिया. गौर करने वाली बात यह है कि पहलू खान ने इन सभी का नाम मरने से पहले पुलिस के सामने लिया था. सीआईडी के मुताबिक घटना के वक्त सभी आरोपी जगमाल यादव की राठ गोशाला में थे जो घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर है. इन सभी के कॉल रिकॉर्ड और मोबाइल की लोकेशन से भी इन बयानों की पुष्टि की गई. जांच अधिकारी ने इन निष्कर्षों के आधार पर सभी आरोपियों को आरोपमुक्त किया है. 

पढ़े : अलवर में गोरक्षकों की पिटाई मामले में तीन गिरफ्तार, सदन में हंगामा

वहीं सीआईडी की ओर से किए गए इस फैसले पर पहलू खान के बेटे इरशाद खान ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा 'मैं उस वक़्त अपने अब्बा (पहलू खान) के साथ थे. आरोपी एक दूसरे का नाम लेकर बुला रहे थे जिस वजह से अब्बा ने बयान में इनका नाम लिए. 6 नाम हमें भी साफ़ तौर पर याद हैं. इन्हीं 6 लोगों ने ही हमें रोका था और मारपीट की शुरूआत भी इन्होंने ही की थी. हम इन्हें काग़ज दिखा रहे थे पर इन्होंने काग़ज़ फाड़ दिया और पीटने लगे.'

पढ़ें अलवर में गौरक्षा के नाम पर पिटाई का मुद्दा राज्यसभा में उछला, गृहमंत्री से मांगी जांच रिपोर्ट

इरशाद खान ने दावा किया 'मरने से पहले ये बयान हमारे अब्बा ने दिया था जिसको ये ग़लत साबित करनें में लगे हुए हैं. पुलिस इनको बचाने में लगी हुई है ये लोग बजरंग दल और आरएसएस के लोग हैं. हार नहीं मानेंगे हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे मरते दम तक लड़ते रहेंगे. 6 महीने में इन 6 लोगों की ग़िरफ़्तारी भी नहीं की और इन्हें बरी कर दिया.  मेरे सामने मेरे अब्बा को जान से मार दिया मेरा जीना ही बेकार है.'

वीडियो : गोरक्षा के नाम पर क्यों हो रही है हिंसा
आपको बता दें कि पहलू खान राजस्थान से पशुओं को लेकर हरियाणा के नूह ले जा रहे थे. रास्ते में उनको अलवर के पास रोक लिया गया. पहलू खान के साथ उनका बेटा भी था. आरोपियों ने उनको लोडर से उतार लिया और गोरक्षा के नाम पर मारपीट शुरू कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा था. हालांकि इसके बाद भी गोरक्षा के नाम पर इस तरह की कई घटनाएं सामने आती रही हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
गोरक्षा के नाम पर हुए पहलू खान हत्याकांड के सभी आरोपियों को CID ने दी क्लीनचिट
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com