विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2015

अलका लांबा ने भाजपा विधायक के खिलाफ DCW में शिकायत की

अलका लांबा ने भाजपा विधायक के खिलाफ DCW में शिकायत की
अल्का लांबा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: 'आप' की विधायक अलका लांबा ने कथित रूप से अपने खिलाफ ‘अभद्र भाषा’ के इस्तेमाल के लिए दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) में भाजपा विधायक ओपी शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि शर्मा ने हाल में कथित रूप से दिल्ली विधानसभा के सत्रों समेत कई बार उनके खिलाफ ‘अभद्र’ भाषा का इस्तेमाल किया है।

आप विधायक ने कहा, दिल्ली विधानसभा में एक दिन के विशेष सत्र के दौरान उन्होंने मेरे लिए कई बार अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और विधानसभा अध्यक्ष ने उसे सदन की कार्यवाही से निकाल दिया। साथ ही 7 अगस्त को एक सम्मेलन के दौरान उन्होंने मुझे धमकी देते हुए कहा कि मैं बहुत सक्रिय हूं और मुझे सतर्क रहना चाहिए। अलका लांबा ने कहा, 9 अगस्त की सुबह मेरे पर हुई पत्थरबाजी की घटना के पीछे ओपी शर्मा थे, जिसमें मैं घायल हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, ओ.पी. शर्मा, आम आदमी पार्टी, अलका लांबा, नशे का आदी, नशा विरोधी अभियान, AAP, Alka Lamba, Drug Addict, BJP, Hindi News, हिन्दी खबरें