उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए लोग दान कर रहे हैं. इसी बीच, अलीगढ़ जिले में एक वृद्ध दंपत्ति ने राम मंदिर के लिए ताला बनाने की इच्छा जाहिर की है. दरअसल, वृद्ध दंपत्ति करीब 300 किलो का एक ताला बना रहे हैं. इसके बाद अब दंपत्ति ने राम मंदिर के लिए ताला बनाने की इच्छा जताई है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ताला कारीगर का नाम सत्य प्रकाश शर्मा है. सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि उनके यहां 100 साल से अधिक समय से ताला बनाने का काम होता है. उन्होंने कहा कि अभी हम 300 किलो का एक ताला बना रहे हैं, इसके बाद हमारी इच्छा राम मंदिर के लिए ताला बनाने की है.
ये ताला बनाते हुए एक साल हो चुका है, इसे पूरा बनाने में एक-दो महीने अभी और लगेंगे। इसे बनाने में क़रीब एक लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। मैं राम मंदिर के लिए भी एक बड़ा ताला बनाना चाहता हूं: सत्य प्रकाश शर्मा, ताला कारीगर https://t.co/ydq6DbMEYX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2021
राम मंदिर के लिए ट्रस्ट ने खरीदी 7,285 वर्ग फुट जमीन, अब 70 नहीं 107 एकड़ में फैला होगा मंदिर
क्यों बनाया 300 किलो का एक ताला
बहरहाल, 300 किलो के ताले के बारे में बताते हुए सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि यह ताला बनाते हुए एक साल हो चुका है, इसे पूरा बनाने में एक-दो महीने अभी और लगेंगे. उन्होंने बताया कि इसे बनाने में अभी तक करीब एक लाख रुपये खर्च हो चुके हैं.
सत्य प्रकाश शर्मा का कहना है कि उन्होंने यह ताला इसलिए बनाया ताकि अलीगढ़ की पहचान हो सके. आगे अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि मैं राम मंदिर के लिए भी एक बड़ा ताला बनाना चाहता हूं.
हालांकि शर्मा ने यह नहीं बताया कि वो राम मंदिर के लिए कितने किलो का ताला बनाएंगे और उसके बनाने के पीछे कितना खर्च आएगा.
Video : एचडी कुमारस्वामी ने RSS पर लगाया आरोप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं