पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 25 दिसंबर को होने वाले धर्मांतरण के कार्यक्रम को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। धर्म जागरण समिति की तरफ से यह आयोजन कराया जाना था, लेकिन लगातार हो रहे विरोध और प्रशासन की मनाही के बाद इस कार्यक्रम को अब टाल दिया गया है।
बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने भी इस समारोह में शामिल होने की घोषणा की थी और कहा था कि अगर लोग अपनी मर्जी से धर्मांतरण कर रहे हैं तो उनके दोबारा हिन्दू बनने में कुछ भी गलत नहीं है हालांकि जब उनसे कार्यक्रम के बारे में पूछा गया तो वह टालमटोल जवाब देकर निकल गए।
इससे पहले मंगलवार को धर्म जागरण समिति के कोषाध्यक्ष ने कहा था कि वह किसी भी तरह से इस कार्यक्रम को कराएंगे, जिसके बाद इस मामले में विवाद और बढ़ गया था। प्रशासन ने यूपी में धर्म परिवर्तन के नाम पर होने वाले किसी भी तरह के कार्यक्रम पर रोक लगा रखी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं