विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2012

मायावती के पार्कों से बड़ा होगा अखिलेश का पार्क!

लखनऊ: मायावती के पार्कों की खाली ज़मीन पर अस्पताल बनाने का ऐलान करने वाले अखिलेश यादव अब उस ज़मीन पर समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र के नाम पर पार्क बनवाना चाहते हैं।

अखिलेश के इस फ़ैसले से बीएसपी नाराज़ है और वो इसका विरोध कर रही है। 367 एकड़ में बनने जा रहा यह पार्क मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट से चार गुना ज़्यादा बड़ा होगा यानी मायावती के राज में बने सारे पार्क इससे छोटे होंगे।

अब यह 367 एकड़ का समाजवादी पार्क है इसलिए इसमें 90 फीसदी हरियाली होगी, साइकिल का ट्रैक होगा, जॉगिंग ट्रैक होगा, लेकिन इसमें अस्पताल नहीं बनेगा। मायावती के पार्क में अंबेडकर स्मारक 98 एकड़, अंबेडकर गोमती विहार 80 एकड़, कांशीराम स्मारक और इको पार्क 228 एकड़, नोएडा दलित प्रेरणा स्थल 88 एकड़, बादलपुर बुद्ध पार्क 35 एकड़ जमीन पर बना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मायावती का पार्क, अखिलेश का पार्क, पार्कों पर राजनीति, Mayawati's Park, Akhilesh's Park
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com