विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2013

आखिर नोएडा क्यों नहीं गए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज नोएडा, ग्रेटर नोएडा और एक्सप्रेस-वे के लिए सरकारी खजाने का दरवाजा खोल दिया है। 16000 करोड़ की लागत से 13 परियोजनाओं का उद्घाटन आज अखिलेश ने लखनऊ में बैठे-बैठे कर दिया।

माना जा रहा है कि पहले के मुख्यमंत्रियों की तरह अखिलेश भी नोएडा आने से डर गए और इसी के चलते लखनऊ में अपने घर से ही परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

दरअसल, कल्याण सिंह के समय शुरू हुआ यह वहम मायावती और बाकी मुख्यमंत्रियों के समय भी जारी रहा। ऐसा माना जाता रहा है कि जो भी मुख्यमंत्री नोएडा आया वह चुनाव में हार गया इसलिए अखिलेश ने अपने घर से ही नोएडा सेक्टर 18 में 3000 कारों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग, सेक्टर 39 में जिला अस्पताल और ग्रेटर नोएडा में मेडिकल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 10 में 7200 फ्लैट बनाने की भी योजना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश, यमुना एक्सप्रेस-वे, Akhilesh Yadav, Greater Noida, Noida, Uttar Pradesh, Yamuna Expressway