विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2012

प्रणब के जाने के बाद एंटनी बने सरकार में नंबर दो!

प्रणब के जाने के बाद एंटनी बने सरकार में नंबर दो!
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस बारे में गुरुवार को उस समय संकेत मिला, जब कैबिनेट की बैठक में रक्षामंत्री एके एंटनी को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बगल में सीट दी गई।
नई दिल्ली: वित्तमंत्री के पद से प्रणब मुखर्जी के इस्तीफे के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि रक्षा मंत्री एके एंटनी को सरकार में नंबर दो का दर्जा दिया गया है।

इस बारे में गुरुवार को उस समय संकेत मिला, जब कैबिनेट की बैठक में एंटनी को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बगल में सीट दी गई। सूत्रों ने बताया कि एंटनी को प्रधानमंत्री के दाहिनी ओर कुर्सी दी गई, जहां आमतौर पर मुखर्जी बैठते थे। प्रधानमंत्री के बाईं ओर सामान्य रूप से कैबिनेट सचिव अजीत सेठ बैठे।

वित्तमंत्री पद से इस्तीफा देने के पूर्व प्रणब मुखर्जी वस्तुत: सरकार में नंबर दो थे और प्रधानमंत्री के सरकारी दौरों पर बाहर होने की स्थिति में मुखर्जी दिल्ली में रहते थे।

पिछले हफ्ते ऐसी अटकलें थीं कि एनसीपी नेता और कृषिमंत्री शरद पवार को नंबर दो का दर्जा दिया गया है, क्योंकि पीएमओ की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद पवार का ही नाम था। मुखर्जी के हट जाने के बाद कांग्रेस को लोकसभा में नेता पद के बारे में भी फैसला करना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
AK Antony, Cabinet, Defence Minister, Pranab Mukherjee, Sonia Gandhi, No 2 In Union Cabinet, एके एंटनी, कैबिनेट में नंबर दो, प्रणब मुखर्जी, मनमोहन सिंह