
भारती एयरटेल (Airtel) के दिल्ली समेत चुनिंदा राज्यों के प्री-पेड ग्राहकों को 599 रुपये के प्लान के साथ चार लाख रुपये का जीवन बीमा मिलेगा. इसके लिए भारती एक्सा और एयरटेल ने करार किया है. भारती एयरटेल ने सोमवार को 599 रुपये के नए प्री-पेड प्लान की घोषणा की. इसमें 2 जीबी डेटा प्रतिदिन, किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉल और 100 एसएमएस प्रति दिन जैसी सुविधाओं के साथ भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस से चार लाख रुपये का जीवन बीमा मिलेगा.
Airtel ब्रॉडबैंड यूज़र्स को झटका, डेटा रोलओवर की सुविधा खत्म
दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा, "इस रिचार्ज की वैधता 84 दिन होगी और हर रिचार्ज के साथ तीन महीने के लिए बीमा कवर अपने आप मिल जाएगा. 18 से 54 वर्ष के सभी ग्राहकों को बीमा की सुविधा मिलेगी और इसके लिए कागजी दस्तावेजों या चिकित्सा परीक्षण की जरूरत नहीं होगी. बीमा का प्रमाण पत्र डिजिटल रूप से तुरंत वितरित किया जाएगा."
Airtel ने उतारे चार नए ब्रॉडबैंड प्लान, यूज़र्स उठा सकते हैं अनलिमिटेड डेटा का मज़ा
बयान में कहा गया है कि अनुरोध पर ग्राहक के घर पर बीमा की प्रति भेजी जाएगी. बीमा का लाभ लेने के लिए, ग्राहक को पहले रिचार्ज के बाद एसएमएस, एयरटेल थैंक्स एप या एयरटेल रिटेलर के माध्यम से कवर के लिए नामांकन करना होगा. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि एयरटेल ने इस सेवा को दिल्ली समेत कुछ चुनिंदा राज्य में पेश किया है और धीरे-धीरे देश भर में इसे पेश करेगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं